रुडकी, फरवरी 23 -- कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपने भतीजे को लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बा निवासी अमित शर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 21 फरवरी को उसका भतीजा उदय शर्मा सुबह लगभग नौ बजे उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा देने रुड़की में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में जा रहे थे। भतीजे के साथ उसके साथी अभिनव, आशीष, रितिक और आदित्य भी थे। लाठरदेवाहुण नहर पुल के पास छह छह युवकों ने उनपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में उसके भतीजे उदय शर्मा को गंभीर चोट आई। घायल को रुड़की सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर के...