बुलंदशहर, मई 5 -- औरंगाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा को एक युवक अगवा करके ले गया।पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। औरंगाबाद पवसरा मार्ग स्थित एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती स्याना के एक कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। परिजनों के अनुसार बताया छात्रा दो मई की सुबह परीक्षा देने के लिये घर से स्याना कालेज जाने की बात कहकर गई थी। रास्ते में से ही एक युवक छात्रा को अगवा करके ले गया। देर शाम तक छात्रा के घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए।परिजनों ने उसको तलाश किया तो मालूम चला कि एक युवक उसे अगवा करके ले गया है।परिजनों ने औरंगाबाद थाने पर पहुंचकर आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मा...