बिजनौर, जनवरी 31 -- स्योहारा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह स्कूटी से पेपर देने जा रही दो छात्राएं बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। गंभीर रूप से घायल छात्राओं को मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने स्कूटी व बस को कब्जे में ले लिया है। शनिवार को सुबह करीब 7:30 बजे राणा नगला निवासी शीतल (21) पुत्री भूदेव और नेहा (19) पुत्री कुशलवीर स्कूटी से लक्ष्य कॉलेज जा रही थीं। जब वे मुरादाबाद रोड पर सारंग स्कूल के पास पहुंचीं, तभी मुरादाबाद की ओर जा रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस से उनकी स्कूटी टकरा गई। हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मुरादाबाद के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प...