पीलीभीत, जुलाई 6 -- थाना कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी युवक ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री तीन जुलाई को गजरौला क्षेत्र के देवीपुरा में स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीए की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब उसका भाई अपनी बहन को लेने कॉलेज पहुंचा तो वह कॉलेज में नहीं थी। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़ित ने मोहल्ले के एक युवक पर अपनी पुत्री से बात करने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...