हापुड़, मई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के एक कालेज में परीक्षा देने गई छात्रा संदिग्ध हालत में लापता हो गई। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड निवासी असगर अली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उनकी पुत्री स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक डिग्री कालेज में पढ़ती है। वह कालेज में परीक्षा देने के लिए गई थी। जिसके पास मोबाइल फोन भी था। कालेज खत्म होने का समय ढाई बजे हैं, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं आई। इस पर परिजन ने उसके मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुत्री की सहेलियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह करीब 12 बजे कालेज से निकल गई थी। पुत्री का फोन बंद आ रहा है। थाना प...