गाजीपुर, फरवरी 24 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री के अपहरण का आरोप एक युवक पर लगाते हुए रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार युवती एक निजी विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्रा है। इन दिनों उसकी इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा चल रही थी। 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक की परीक्षा देने के लिए निकली छात्रा घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री का अपहरण उसी स्कूल के पूर्व छात्र ने किया है। आरोप है कि युवक लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। थाना प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लि...