मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। बोचहां से एमएसकेबी में परीक्षा देने आई 19 वर्षीय छात्रा अहियापुर निवासी अपनी सहेली के साथ गायब हो गई है। बोचहां की छात्रा की मां ने नगर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस को बताया है कि दोनों छात्राएं एक दूसरे से प्रेम करती है। काफी दिनों से दोनों साथ में ही रह रही थी। परिजनों को पता चलने पर बोचहां की छात्रा को घर ले जाया गया था। वह परीक्षा देने के लिए मां के साथ केंद्र पर आई। वहां सहेली से मुलाकात हो गई, मां को गेट पर ही खड़ा छोड़ दोनों सहेलियां निकल गईं। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मोबाइल से छात्राओं का लोकेशन लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...