सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- सुलतानपुर। बीबीए की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर दिन दहाड़े हमला हो गया। लोहे के रॉड और लाठी-डंडे से उसे तकरीबन एक दर्जन हमलावरो ने लहूलुहान कर दिया। पीड़ित के चाचा चन्द्रदीप सिंह निवासी ग्राम केएनआई कस्बा ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के दिए गए शिकायती पत्र में आरोप है कि वह मंगलवार को केएनआई बन्धे पर अपने प्लाट पर काम करा रहे थे। तभी उनका भतीजा शक्ति सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वहां पहुंचा। उसने बताया कि बीबीए का पेपर देकर आ रहा था। तभी वहां पर दस-बारह लोग आये और उसको मारने लगे। बीच-बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी हमलावर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...