पीलीभीत, नवम्बर 18 -- बीसलपुर। स्कूल से परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे छात्र को रास्ते में पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौखंडी निवासी प्रेमपाल पुत्र सुम्मेर लाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका पोता अर्जुन पुत्र सत्यवीर कुंवर झनकार सिंह इंटर कालेज में बीते 10 नवंबर को कक्षा 11 का पेपर देकर अपने घर वापस जा रहा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया और लातघूसों व डंडों से उसकी पिटाई की। सीने पर तमंचा व गर्दन पर बांका चलाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मलिखान, ओमकार, सत्यवान, आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...