गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज की छात्रा काजल ने बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा दी, लेकिन उसका रिजल्ट अंजलि के नाम से जारी हुआ है। काजल का आरोप है कि यह गड़बड़ी विश्वविद्यालय स्तर से हुई है। इससे पहले विद्यार्थियों के रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आई है। आरोप है कि लगातार चक्कर काटने के बाद भी विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड में कोई सुधार नहीं हो सका है। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा काजल ने बताया कि उनका उन्हें 240019990515 रोल नंबर के साथ एडमिट कार्ड जारी हुआ। फोटो और नाम भी सही था, लेकिन रिजल्ट अंजलि कुमारी के नाम से जारी किया गया है, जबकि रोल नंबर यही है। छात्र देवा राजपूत का कहना है कि या तो दो छात्राओं को एक जैसे रोल नंबर जारी किए गए हैं या फिर रिजल्ट में नाम गलत कर दिया है। इसके अलावा छात्र अमन चौधरी ने बताया कि उनका रिजल्ट माइग्र...