आगरा, अप्रैल 6 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षा पूरी हो गयी। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद सीबीएसई ने मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है। बोर्ड का प्रयास निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों को परिणाम देने का है। सीबीएसई की परीक्षा जनपद में 33 केंद्रों पर करायी गयी थी। इसमें 32 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे। जनपद के 150 से अधिक कॉलेजों के दसवीं और बारहवीं के छात्रों को अब परिणाम का इंतजार है। सीबीएसई की ओर से विभिन्न केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया गया है। मूल्यांकन के दौरान छात्रों के साथ गलत न हो इसके लिए सीबीएसई की ओर से परीक्षकों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही मूल्यांकन में गलती सिद्ध होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है। बोर्ड ने परिणाम को मानकों के अनुसार और ...