गुमला, मई 5 -- सिसई। रांची विवि ने बीए सेमेस्टर -चार की परीक्षा के समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया है। अब बीए सत्र 2022-26 के सेमेस्टर चार के तहत सात मई को दूसरी पाली में अपराहृन एक बजे से होने वाली इतिहास,भूगोल व मनोविज्ञान के छात्रों की पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा उसी दिन पहली पाली में पूर्वाहृन नौ बजे से होगी। जानकारी देते प्राचार्य अमिताभ भारती ने कहा कि सभी छात्र बी एल जालान कॉलेज सिसई केंद्र पर समय पर पहुंच परीक्षा में शामिल हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...