शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- गार्गी वेल्फेयर सोसाइटी एवं रिलायंस पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड के सहयोग से निःशुल्क शिक्षण संस्थान में यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को शुभ कामनाओं सहित विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कुमार आवनीश उपमहाप्रबंधक सीएसआर रोजा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव गौरव मिश्रा द्वारा किया गया। कुमार आवनीश ने शिक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं हेतु कठिन परिश्रम, समय प्रबंधन तथा विषय वस्तु के सटीक संप्रेषण के लिए प्रेरित किया। राजीव सिंह द्वारा परीक्षा के भय को त्यागने का मूल मंत्र दिया गया। विनोबा सेवा आश्रम के मोहित कुमार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया गया। संचालक ने बताया कि इस वर्ष संस्था में 250 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। जिस में से 47 छात्र...