आजमगढ़, दिसम्बर 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। यूपी बोर्ड की तरफ से जिले में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा के लिए संभावित 230 परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद आपत्तियों की भरमार हो गई है। बुधवार तक 250 आपत्तियां दर्ज कराई गईं। विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को केंद्र की सूची पर चार दिसबंर तक आनलाइन पोर्टल पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है। आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभी गुरुवार का दिन शेष बचा है। ज्यादातर आपत्तियां मानक के विपरीत परीक्षा केंद्र दूर बनाने या विद्यालयों को केंद्र न बनाए जाने से संबंधित हैं। इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 169886 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 83628 और इंटरमीडिएट में 86258 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए यूपी बोर्ड की तरफ से संभावित 230 परीक्षा केंद्र बनाए...