भागलपुर, मार्च 7 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। संयुक्त कृषि भवन के सभाकक्ष में कौशल विकास योजना के तहत वर्मी कंपोष्ट बनाने को लेकर लिए गए प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों का शुक्रवार को परीक्षा ली गई। बताया जा रहा है कि वर्मी कंपोस्ट को लेकर चौथे बैच को प्रशिक्षण देने के बाद परीक्षा ली गई। इधर आत्मा के उप परियोजना निदेशक भारत भूषण ने कहा कि परीक्षा में पास करने के बाद ही प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। परीक्षा दिल्ली से आई हुए टीम के देखरेख में ली गई। वहीं परीक्षा के सफल संचालन में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजीत कुमार एवं मास्टर ट्रेनर सह सहायक तकनीकी प्रबंधक विक्रम वर्मा भी अपने जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...