देवरिया, सितम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर युग निर्माण सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर परीक्षा समिति की रविवार को बैठक हुई। जिसमें स्कूलों के छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने की चर्चा की गई। बैठक में जिला संयोजक अक्षैबर मिश्रा ने बच्चों में मानवीय गरिमा का बोध कराने, सकारात्मक दृष्टिाकोण, प्रखर विचार एवं भारतीय संस्कृति को विकासित करने की बात कही। सुरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 8 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता गायत्री शक्ति परिव्राजक बाबु सिंह ने किया। इस दौरान जितेन्द्र पाण्डेय, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...