कोटद्वार, अक्टूबर 12 -- बीएड प्रशिक्षित युवा संघ के प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने यूकेएसएसएससी की रद्द की गयी स्नातक स्तरीय परीक्षा हर हाल में तीन महीने के अंदर कराने की मांग की है। रविवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं के न होने व पेपर लीक से युवाओं में आक्रोश फैल रहा है, जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है। कहा कि पूर्व में इंटर कालेज प्रवक्ता सहित कुछ अन्य परीक्षाएं स्थगित की गई थी, जो अभी तक नहीं हो पाई हैं। इसलिए युवा हित को देखते हुए सरकार को भर्ती परीक्षाओं को हर हाल में करवाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...