गढ़वा, मार्च 11 -- धुरकी। प्रखंड अंतर्गत भंडार गांव के आंगनबाड़ी के लिए सेविका चयन पर विवाद हो गया है। सोमवार को रिजवाना खातून को सेविका के रूप में चयनित किया गया था। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि सेविका के लिए तीन उम्मीदवार थे। उनमें फूलकुमारी देवी का प्राप्त अंक 14, रिजवाना खातून और पूजा कुमारी का बराबर-बराबर 21 अंक मिले थे। उनमें रिजवाना का चयन सेविका के लिए कर लिया गया। ग्रामीणों ने कहा जब दो उम्मीदवारों का बराबर अंक था तो लिखित परीक्षा लेकर सेविका का चयन करना चाहिए। सेविका चयन को रद्द किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...