पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू के मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को मॉक टेस्ट (अभ्यास परीक्षा) और पिछले पांच सालों के प्रश्न पत्रों को हल कराने का अभ्यास सभी हाई स्कूल और प्लस-2 हाई स्कूलों में कराया जाएगा। ताकि पलामू जिला का परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके। झारखंड अधिविद्य परिषद् ने तीन फरवरी से परीक्षा लेने संबंधी परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने सभी हाई स्कूल और प्लस-2 हाई स्कूलों में इसे जल्द प्रारंभ करेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि मॉक टेस्ट (अभ्यास परीक्षा) का अभ्यास 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को कराया जा रहा है। परंतु उनकी सोच है कि पिछले पांच सालों के प्रश्न पत्रों का हल का अभ्यास कराने से छात्र-छात्राओं को परीक्षा में प्रश्नों को ह...