गुड़गांव, नवम्बर 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों को दिए गए अंक सुधारने के लिए विशेष मौका दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जो छात्र मार्च 1990 से मार्च-2024 तक सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है। उनको अंक सुधार का विशेष अवसर दिया गया है। पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया है। इच्छुक आवेदनकर्ता बोर्ड वेबसाइट www.bsch.org.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो परीक्षार्थी अंक सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन पत्र के साथ पूर्व में बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र की फोटोप्रति किसी राजपत्रित अधिकारी या सरकारी/गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद...