बागेश्वर, मई 15 -- गरुड़, संवाददाता। सीबीएसई की हाईस्कूल तथा इंटर बोर्ड परीक्षा परिणाम देख सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल के मेधावी गदगद दिखे। अपने प्रिय अखबार ने इस उपलब्धि को प्रमुखता से प्रकाशित किया। गुरुवार को हर बच्चे के हाथ में हिन्दुस्तान अखबार था। शिक्षकों तथा अभिभावकों ने बताया कि अपना परीक्षा परिणाम अखबार में देखकर हर छात्र खुश नजर आया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रजिया सिद्धिकी ने बताया कि जिन बच्चों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज किया है उनसे अन्य छात्र भी प्रेरणा लें, ताकि भविष्य में वह भी बेहतर कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...