सोनभद्र, अप्रैल 25 -- अनपरा,संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी में बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिला कर उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 10वीं में अभिषेक कुमार एवं मो० आसिफ ने 85.83 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, विकास कुमार 84.33 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान,अंकुर सिंह ने 81.66 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में आदर्श तिवारी ने 84.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, कृतिका जायसवाल 81.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, शैलेंद्र कुमार एवं सुष्मिता ने 81.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...