बरेली, जनवरी 29 -- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के दौरान बुधवार को 6592 परीक्षार्थियों में से 97 अनुपस्थित रहे। वहीं तीन परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इनमें बरेली कॉलेज में एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के दो परीक्षार्थी भी शामिल हैं। एक छात्रा के पास से हस्तलिखित नकल की पर्चियां और एक छात्र के पास से गेस पेपर के पेज बरामद हुए। चीफ प्रॉक्टर डॉ.आलोक खरे ने बताया कि एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार को समाप्त हो गईं। गुरुवार को एलएलबी प्रथम और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी। उसके बाद बीए-एलएलबी की परीक्षाएं शेष रह जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...