फरीदाबाद, अक्टूबर 24 -- फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में नकल रहित वार्षिक परीक्षाओं के लिए छात्र छात्राओं को अभिप्रेरित किया गया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की एवं किसी भी प्रकार की नकल न करने की शपथ ली। शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका दीपांजलि ने सभी छात्रों और छात्राओं को शपथ दिलाई। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्राध्यापिका दीपांजलि और प्राध्यापक जितेंद्र कुमार गोगिया का नकल के विरुद्ध जागरूक करने के लिए अभिनंदन किया। अध्यापकों ने सभी बच्चों को शपथ लेने के पश्चात वार्षिक परीक्षाओं और किसी भी अन्य परीक्षा में अनुचित साधनों, एक दूसरे की नकल न करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को बताया गया कि नकल करने से भ्रष्टाचार की प्रवृति ज...