सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- परिहार। प्रखंड क्षेत्र की 10 पंचायतों में सोमवार को यानी आज मेंटेंनेंस कार्य करने हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। क्षेत्र के सिरसिया,मनपौर,बेतहा,बेला मच्छपकौनी, कन्हवां, भेड़रहिया, खैरवा-मलाही, विष्णुपुर,परसा व धरहरवा पंचायत में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे विद्युत सेवा बंद रहेगी। विभाग के कनीय विद्युत अभियंता बेला अरविंद व परिहार कुमार अंगराज ने बताया कि पावर सब स्टेशन सिरसिया में मेंटेंनेंस कार्य होना है। इसीलिए विद्युत आपूर्ति सेवा बंद रहेगा। मेंटेंनेंस कार्य के बाद पुनः सुचारू रूप से विद्युत की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से विद्युत संबंधित कार्य सुबह 9 बजे से पहले कर लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...