औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव रणधीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि परिसीमन सुधार बिहार के विकास के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार कार्यक्रम में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ताओं पहुंचे थे। परिसीमन होने पर बिहार में लोकसभा सीटों की संख्या मौजूदा 40 से बढ़कर करीब 60 तक हो सकती है। वहीं, विधानसभा सीटें 243 से बढ़कर लगभग 400 तक होने की संभावना है। उनके अनुसार इससे विधानसभा क्षेत्रों का आकार छोटा होगा और विकास कार्यों की गति बढ़ेगी। कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा लंबे समय से ऐसे मुद्दों को उठाता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...