प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज। अगले वर्ष होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में परिसीमन के लिए इस महीने से सर्वे शुरू किया जाएगा। पंचायती राज विभाग में विभागों की रिपोर्ट को तलब किया गया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायतों में आंशिक बदलाव होगा। जिले में इस वक्त 1540 ग्राम पंचायते हैं। इस साल जनगणना न होने के कारण अभी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ही चुनाव होना लगभग तय हो चुका है। ऐसे में ग्राम पंचायतों की संख्या में तो बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन गांव में वोटरों के आधार पर ग्राम पंचायतों में नए गांव शामिल होने हैं और कुछ ग्राम पंचायतों से पुराने गांव कटने हैं। पिछले दिनों बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी से परिसीमन के लिए रिपोर्ट मांगी। सोमवार को पंचायती राज अधिकारी ने सभी बीडीओ से उनके यहां की...