हापुड़, अक्टूबर 1 -- पिलखुवा। कोतवाली परिसर में मंगलवार को नवरात्रि पर्व के अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने विधि-विधान से कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने कहा कि कन्याओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के बारे में जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, हिंसा या अपराध की स्थिति में तत्काल 1090, 112 या नजदीकी थाने में सूचना दें। जिससे पुलिस मौके पर पहुंचे और कार्रवाई कर सके। कार्यक्रम में बालिकाओं के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...