भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राज्यस्तरीय एनक्वास टीम की फटकार के बाद सदर अस्पताल प्रशासन ने अब अस्पताल परिसर व वार्ड को कचरा मुक्त करने का अभियान शुक्रवार से छेड़ दिया। अस्पताल स्थित फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के आगे लगे कचरे का उठाव किया। इस काम के लिए आधा दर्जन सफाईकर्मियों को लगाया गया। सदर अस्पताल प्रशासन के सामने असल समस्या ये है कि निकले कचरे का निष्पादन कैसे किया जाये। हालांकि इन कचरे के निष्पादन के लिए अस्पताल प्रशासन ने महापौर डॉ. बसुंधरा लाल को पत्र लिखकर अस्पताल परिसर में जगह-जगह डस्टबिन लगवाने का अनुरोध किया है। प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि अस्पताल के पास कचरा निष्पादन का इंतजाम नहीं है। ऐसे में निगम से डस्टबिन उपलब्ध कराने व बाद में डस्टबिन में जमा कचरे के उठाव को लेकर पत्र लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...