दुमका, नवम्बर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर नगर मंत्री गणेश मुर्मू ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं कॉलेज एवं छात्रावास दोनों स्थानों पर अनेक गंभीर समस्याओं का सामना कर रही हैं। जिसमें कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं को कॉलेज परिसर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती है। कई समस्याओं को रखते हुए जांच करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...