लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। विधान परिषद के पटल पर शुक्रवार को आठ विधेयक रखे गए। भोजनावकाश के बाद परिषद के प्रमुख सचिव राजेश कुमार ने इन विधेयकों को पटल पर रखा। इनमें उत्तर प्रदेश पेंशन हकदारी तथा विधिमान्य अध्यादेश, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय तृतीय, चतुर्थ व पंचम संशोधन अध्यादेश, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (संशोधन) अध्यादेश, सुगम्य व्यापार (प्रावधानों का संशोधन) अध्यादेश, उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (संशोधन) अध्यादेश, उत्तर प्रदेश नगर निगम (संशोधन) अध्यादेश शामिल हैं। फिर नियम-105 के तहत दी गई सूचनाओं के उत्तर पटल पर रखने के साथ ही तीन याचिकाओं को याचिका समिति को भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...