फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- फरीदाबाद। सूरजकुंड में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक आयोजित होने जा रही है। 17 नवंबर को इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल और मुख्य सचिव शामिल होंगे। इस बैठक में सुरक्षा सहित विभिन्न मुददो पर चर्चा होगी। इसमें विभिन्न राज्यों के आपसी मुददो पर चर्चा होगी। इसमें राज्यों और केंद्र सरकार के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा होगी। इस बैठक में अल-फलाह यूनिवर्सिटी में दिल्ली धमाके की साजिश के तार जुड़ने की वजह से आतंवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...