हरदोई, मई 24 -- हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के 1027 परिषदीय उच्च प्राथमिक तथा संविलयन विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैम्प शुरू हुए। बच्चों ने निर्धारित समूहवार कला एवं क्राफ्ट की गतिविधियां, खेलकूद, शतरंज और कैरम का आनन्द लिया। बीएए ने बताया कि समर कैम्प का आयोजन 10 जून के बीच होगा। प्रथम सप्ताह में बच्चों को योग, फिटनेस, सांस्कृतिक विरासत का समाज में योगदान, डिजिटल कौशल, स्मार्ट क्लास सम्बन्धी गतिविधियां कराई जाएंगी। द्वितीय सप्ताह में पर्यावरण, बागवानी, पीपीटी निर्माण, विज्ञान रचनात्मक गतिविधियां, विज्ञान के प्रयोग, वर्चुअल प्लेटफार्म पर विज्ञान के प्रयोग आदि गतिविधियों की जाएंगी। उन्होंने बताया कि तीसरे सप्ताह में राष्ट्रीय एकता से संबंधित गतिविधियां राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, देश भक्ति गीत, राज्यों की प्रदर्शनी और चित्र...