हापुड़, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव बड्ढा में स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि उनके स्कूल में पिछले 15 दिन में दो बार चोरी का प्रयास हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब सोमवार की सुबह भी जब वह स्कूल पहुंचे तो देखा कि स्कूल में मिड डे मिल वाले कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है। इसको लेकर शिक्षक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...