पीलीभीत, अप्रैल 17 -- डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती के पखवाड़ा के तहत बुधवार को जिले भर के परिषदीय विद्यालयों में ज्ञान शक्ति सबसे महान थीम पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों के बीच रंगोली थीम पर प्रतियोगिता कराई गई। बेसिक स्कूलों में शिक्षकों ने अपनी निगरानी में बच्चों के मध्य रंगोली की प्रतियोगिता कराई। शिक्षकों ने बच्चों को डॉ. भीमराव आम्बेडकर के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डालते हुए उनके बारे में जानकारी दी । मरौरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरु में छात्र-छात्राओं के मध्य रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई । जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कक्षा पांच व चार के प्रभात, सोमवती, सपना, सारिका, सनी, सागर, गौरव, आंशिक, गौरी, अशोक आदि द्वारा विभिन्न रंगों का का प्रयोग करके बाबा साहब को याद किया गया। प्रधानाध्यापक सय्यदा ने सभी ...