बरेली, अगस्त 18 -- कंपोजिट विद्यालय मॉडल किशोर बाजार समेत कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने उर्स के दौरान विद्यालयों में जायरीनों को न रूकने देने की मांग की थी। जनसुनवाई व आईजीआरएस पर की गई शिकायत के बाद डीएम ने विद्यालयों में किसी प्रकार का कार्यक्रम व ठहराव आदि न होने देने के निर्देश दिए थे। हालांकि रविवार को बीएसए ने अब संशोधित निर्देश जारी कर जायरीनों को ठहरने देने की अनुमति दी है। बीएसए संजय सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र को निर्देश जारी किए हैं कि उर्स कमेटी द्वारा बताया गया कि उर्स-ए-आला हजरत के मौके पर कंपोजिट विद्यालय मॉडल किशोर बाजार, प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर, प्राथमिक विद्यालय कहरवान में जायरीनों के ठहरने की परंपरा पुरानी चली आ रही है। जिसका हवाला देते हुए अनुमति देने की मांग की गई थी। इस पर बीएसए ने प्रतिबंध के सा...