बदायूं, जून 18 -- बदायूं, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ मंत्रालय भी चलाएंगे। इसके लिए बाल संसद का गठन किया जाएगा। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन कार्य शुरू होने पर बाल संसद का गठन करने के निर्देश दिए हैं। परिषदीय विद्यालयों में प्रतिवर्ष बाल संसद का गठन कराया जाता है। इस बार भी बाल संसद का गठन किया जाना है। नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत के बाद कुछ विद्यालयों में बाल संसद का गठन हो गया। वहीं जो विद्यालय रह गए हैं वह एक जुलाई से पठन पाठन शुरू होने के बाद बाल संसद गठन की कार्रवाई पूरी करेंगे। बाल संसद गठन में बड़ी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों में से प्रधानमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री को चुना जाएगा। इसके अलावा पांच मंत्री एवं इतने ही उप मंत्री बनाए जाएंगे। मंत्रियों के लिए अलग-अलग विभाग...