नोएडा, अप्रैल 21 -- नोएडा, संवाददाता। गर्मियों की छुट्टियों में कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में भी समर कैंप का आयोजन होगा। इसमें छात्रों की रुचियों के अनुरूप कक्षाएं संचालित की जाएंगी। समर कैंप में गीत, नृत्य, सिलाई-कढ़ाई, अनुपयोगी वस्तुओं के इस्तेमाल की कला सिखाई जाएगी। प्रशिक्षक पारंपरिक खेल, हस्तशिल्प, सृजनात्मक लेखन, चित्रकला, रंगोली के बारे में प्रशिक्षित करेंगे। इसमें स्वप्रेरित शिक्षक, स्नातक के छात्र-छात्राओं का सहयोग भी लिया जा सकता है। शासन के निर्देशानुसार, जिले के परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए नए अनुभव तलाशने, नए दोस्त बनाने और खेल-खेल में सीखने के लिए समर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन कैंपों से बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन कौशल...