लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- मढ़िया घाट। । शिक्षा विभाग में वन महोत्सव के तहत वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए पसगवां खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भारती के द्वारा वन क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर पौधे उपलब्ध कराने की मांग की गई है। बीईओ संजीव कुमार भारती ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम कराया जाएगा। इसके लिए वन क्षेत्रधिकारी को पत्र लिखकर लगभग 3200 के करीब पौधों की मांग की गई है जिसमें जामुन, आम, नींबू, अमरुद, कटहल, यूकेलिप्टस, पाकर, कनेर गुलमोहर मुख्य रूप से रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...