फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप की तैयारियंा पूरी कर ली गयी हैं। परिषदीय, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयो में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजित किया जायेगा।समर कैंप में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे भी अभिभावकों की सहमति से प्रतिभाग कर सकते हैं। समर कैंप की अवधि तीन घंटे सुबह 7 से 10 बजे तक रखी गयी है। विद्यालयों के शिक्षामित्रो, अनुदेशकों और स्वपे्ररित शिक्षको की ओर से ग्रीष्मावकाश मे बच्चों के साथ समर कैंप का आयोजन किया जायेगा।समर कैंप की गतिविधियों के लिए स्नातक छात्र छात्राओं, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक का भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। समर कैंप केसंचालन मे ंयागदान देने वाले शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों को इस कार्य के लिए किसी प्रकार का अवकाश देय नही होगा। प्रत्येक समर कैंप क...