बरेली, दिसम्बर 9 -- बीएसए ने 90 विद्यालयों में परीक्षा कराने के लिए लगाई दूसरे खंडों के शिक्षकों की ड्यूटी शिक्षा निदेशक ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 से 15 दिसंबर तक कराने के दिए हैं निर्देश बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 से 15 दिसंबर तक होनी है। तमाम शिक्षक बीएलओ ड्यूटी में लगे होने के कारण परीक्षा समय से कराने के लिए बीएसए न दूसरे खंड के शिक्षकों की ड्यूटी एकल व शिक्षकविहीन विद्यालयों में लगायी है। बता दें कि परीक्षा से पहले नगर क्षेत्र बरेली के खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की कमी होने, कई विद्यालयों के एकल या बंद होने और अधिकांश शिक्षकों के एसआईआर कार्य के लिए बीएलओ के रूप में लगाए जाने की जानकारी देते हुए विकास खंडों से शिक्षक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। स्थिति की गंभीरत...