चमोली, नवम्बर 23 -- रविवार को श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग ने अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव, रजत जयंती महोत्सव एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान सत्र 2024-25 सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं आंचल नेगी, तन्वी रौतेला, सूर्यांश कठैत तथा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जतिन कैलखुरा, आरोही नवानी, ऋत्विक रावत को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने छात्र छात्राओं को परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिश्रम को कोई विकल्प नहीं है। इसलिए प्रत्येक छात्र छात्रा मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने नशे से दूर रहने, यातायात के नियमों का पालन करने को कहा। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश एवं एसडीएम ...