रांची, जनवरी 30 -- रातू, प्रतिनिधि। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े में रांची एसडीएम उत्कर्ष कुमार पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात करते हुए स्कूल से संबंधित कई सुझाव दिए। एसडीएम ने अपने स्कूली जीवन, परिवार और विभिन्न क्षेत्रों में अपने अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया। बच्चों ने उनसे कई प्रश्न पूछे जिसका उन्होंने जवाब दिया। आनेवाली परीक्षा को देखते हुए बच्चों को सतत् परिश्रम और लगन से अपने इच्छित मुकाम के लिए मेहनत करने की बात कही। उन्होंने बच्चों से कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता। आप परीक्षा के दिनों में मोबाइल से दूर रहने का प्रयास करें। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने एसडीएम का स्वागत किया। स्कूल की प्राचार्या शालिनी विजय ने बच्चों को एसडीएम से प्रेरणा लेने का सुझाव दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...