मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट के पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि छात्रों को हमेशा परिश्रम और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित वर्मा ने विद्यार्थियों से लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीतों ने यह दर्शाया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतिभाओं में भी निपुण हैं। विद्यार्थियों ने संस्थान की प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। उन्हें आधुनिक उपकरणों, प्रयोगात्मक गतिविधियों तथा तकनीकी शिक्षा की व्यावहा...