गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- मरदह। लहुरापुर गांव में मेधावी प्रतिभा सम्मान और आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। यूपीएससी की आईईएस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 47वां स्थान लाकर गांव का नाम रौशन करने वाले धनंजय सिंह उर्फ बबलू सिह के पुत्र विवेक सिह और पूर्व में गेट परीक्षा पास कर वर्तमान में बीएचयू में ब्रेस्ट कैंसर पर रिसर्च कर रही राजेश सिह की पुत्री सिमरन सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व कुलपति डॉ. हरिकेश सिह ने कहा कि दोनों प्रतिभाशाली छात्रों ने ग्रामीण परिवेश के बावजूद अपने परिश्रम और लगन के बल पर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह छात्र-छात्राएं अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और लक्ष्य के प्रति सतत प्रयास करने पर सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में धनंजय सिंह ब...