देहरादून, जून 26 -- देहरादून। इंजीनियर एंक्लेव में परिवार गहरी नींद में सोता रहा और घर में घुसा चोर दो मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गया है। इंजीनियर एंक्लेव निवासी डा. सौरभ गुप्ता के घर में घटना हुई। बताया कि बुधवार तड़के चार से पांच बजे के बीच वह घर के सदस्यों संग गहरी नींद में साए थे। इस दौरान कोई चोर घर में घुसा और वारदात कर फरार हो गया। आरोप है कि चोरी किए फोन अवैध गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने चोर को कपड़े जाने की मांग की है। बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...