फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- युवती का मोबाइल छीनने के मामले में दो माह पूर्व पुलिस कार्रवाई के दौरान फरार आरोपी को थाना शिकोहाबाद पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपित अपने परिवार से मिलने के लिए आया था। दो माह पहले पुलिस ने एक युवती का मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों की घेराबंदी की थी, लेकिन इनमें से एक आरोपी सचिन उर्फ गुट्टन फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसके परिवार पर भी निगहबानी बैठाई थी, ताकि जब भी वह घर पर आए तो जानकारी मिल सके। थाना शिकोहाबाद के उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार हमराहों के साथ में गश्त पर थे। काशीराम तिराहा पर चेकिंग के दौरान वांछित सचिन उर्फ गुट्टन के परिवार से मिलने आने के संबंध में जानकारी मिली। आरोपी के काशीराम कॉलोनी कट से मैनपुरी चौराहा की तरफ सर्विस रोड पर एक खोखे की ...