रामपुर, सितम्बर 24 -- मंगलवार की शाम को 23 माह पांच दिन बाद जेल से रिहा होकर अपने घर रामपुर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां का उनके चाहने वाले हजारों समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। रामपुर पहुंचने पर आजम खां ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। वह मीडिया के सवालों का जवाब दिए ही अपने घर में चले गए। जैसे ही वह अपने घर पहुंचे तो वह अपनी पत्नी डॉ.ताजीन फातिमा और परिवार के अन्य लोगों से मिलकर भावुक हो गए। इसके बाद वह काफी समय तक अपने परिवार के साथ बातें करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...