प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 25 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी आशाराम सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। 18 जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे पड़ोसी से उसकी बेटी से कुछ विवाद हो गया। उसी बात को लेकर आरोपी लाठी डंडा लेकर उसके घर पर आ गए। उसकी पत्नी रंजना को पीटा, जिससे उसके सिर में चोटें आने से वह गिरकर अचेत हो गई। उसकी बेटी और बेटा बीच-बचाव करने गए तो उसको भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित आशाराम की तहरीर पर पु्लिस ने संदीप सरोज, दिली सरोज, प्रेमलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...