चम्पावत, अगस्त 27 -- टनकपुर। पालिका में पंजीकृत ठेकेदार शत्रुघन कोठारी ने भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने भुगतान नहीं करने पर 29 अगस्त से परिवार समेत धरना देने की चेतावनी दी है। इस संबंध में उन्होंने ईओ को ज्ञापन दिया। पालिका के ठेकेदार शत्रुघन कोठारी ने बुधवार को ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि काम पूरा करने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। कहा कि अन्य ठेकेदारों का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र भुगतान करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर 29 अगस्त से पालिका में सपरिवार धरने पर बैठने की चेतावनी दी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...